Skip to main content

नाबालिग निकला शातिर चोर, वाहन चोरी से पहले करता रैकी, गिरफ्तार

आरएनई,बीकानेर।

पुलिस ने शातिर दुपहिया वाहन चोर और चोरी की बाइक खरीदने के आरोपी को अरेस्ट कर चोरी की गई आठ मोटरसाइकिल बरामद की है । पकड़े गए दोनों शातिर चोरों पर प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में चोरी के मामले पंजीबद्ध है। नाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को मोहित व्यास ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 2 अप्रैल को एम.जी.एस.यु युनिवर्सिटी के पास सरस बूथ के पास खड़ी की थी। जरूरी काम निपटा कर वापिस आया तो बाइक यथा स्थान से नदारद मिली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आज वार्ड नंबर 9 गजनेर निवासी शकील उर्फ गुटीयो पुत्र लाले खां और वार्ड नम्बर 7 गजनेर निवासी बाबुलाल पुत्र नेमीचन्द ब्राहम्ण को अरेस्ट कर चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल बरामद की है।

ऐसे देते थे वारदात को अंज़ाम-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग बालक द्वारा जहां पर अधिक मोटर साईकिल खड़ी रहती है वहां पर रैकी की जाती है, तथा मोटरसाईकिल खड़ा करने वाला व्यक्ति मोटर साईकिल से दूर होते ही मोटर साईकिल का प्लग निकाल कर मोटर साईकिल स्टार्ट कर चोरी की वारदात को अन्जाम देते थे। चोरी की गई मोटर साईकिल गजनेर निवासी सकील उर्फ गुटीयां को सस्ते दामों में बेच दी जाती थी, तथा वारदात के समय अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को रूपयों का लालच देकर साथ रखा जाता था।

नाबालिग निकला शातिर चोर

पुलिस ने बताया की नाबालिग बालक अव्वल दर्जे का वाहन चोर एवं नकबजन है। जिसके विरूद्ध पुर्व में भी चोरी व नकबजनी के पुलिस थाना गजनेर, नाल, नयाशहर, छापर चुरू, सदर नागौर, मुण्डवा नागौर, बनाड़ जोधपुर में काफी चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।