दो अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने दी दबिश
Mar 12, 2024, 12:58 IST
RNE, BIKANER . जिला पुलिस ने आज बड़ी कारवाई करते हुए दो युवकों से 45 लाख़ की एमडी ड्रग्स बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी है। सदर पुलिस ने एमडी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 ग्राम एमडी के साथ मुकेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
वहीं मुक्ताप्रसाद पुलिस ने भी एमडी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुखराज नाम के युवक को 50 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। बाजार में इसकी कीमत करीब 45 लाख रूपए आंकी गई है। पकड़े गए युवकों से पुलिस कड़ी पुछताश कर रही है।
गौरतलब है कि पुलिस ने शहर की पॉश कॉलोनी जेएनवीसी से शकील से पकड़ी 30 लाख़ की एमडी ड्रग्स के बाद रैकेट पर कारवाई करते हुए अब तक 5 जनों को गिरफ्तार कर लिया है।





