Skip to main content

रमजान पर संयुक्त अरब अमीरात ने 500 भारतीयो को क्षमादान दिया, वहां के प्रधानमंत्री ने 1518 कैदियों को क्षमादान दिया, जिसमें भारतीय भी

RNE Network.

मुस्लिम समाज के पाक महीने रमजान में संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) ने बड़ा निर्णय किया है। इस महीनें में हर मुस्लिम जहाँ एक तरफ दान, मदद आदि करता है वहीं मुस्लिम राष्ट्रों की सरकारें भी जन हित के कई बड़े निर्णय करती है। क्योंकि ये महीना उनकी इबादत का बड़ा महीना माना जाता है।यूएई ने रमजान के दौरान विभिन्न अपराधों में जेल की सजा भुगत रहे 500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों सहित 3000 कैदियों को क्षमादान की घोषणा की है। राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल हसन और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतुस ने 1518 कैदियों को क्षमादान दिया है।