Movie prime

सांसद अमृतपाल - डल्ला पर यूएपीए का केस दर्ज, अमृतपाल हैं इस समय लोकसभा के सदस्य

 
RNE Network जेल में बंद पंजाब से निर्दलीय के रूप में निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही, बढ़ गई है। उन पर पंजाब में एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। सांसद अमृतपाल - डल्ला पर यूएपीए का केस दर्ज, अमृतपाल हैं इस समय लोकसभा के सदस्यपंजाब के फरीदकोट जिले के हरिनो गांव में गुरप्रीत नाम के एक युवक की हत्या को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी सांसद अमृतपाल सिंह व आतंकी अर्श डल्ला के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरप्रीत की हत्या पिछ्ले साल सरपंच चुनाव के दौरान हुई थी। सांसद अमृतपाल - डल्ला पर यूएपीए का केस दर्ज, अमृतपाल हैं इस समय लोकसभा के सदस्य सांसद अमृतपाल - डल्ला पर यूएपीए का केस दर्ज, अमृतपाल हैं इस समय लोकसभा के सदस्य