उत्तराखंड विधानसभा ने विशेष सत्र बुलाकर बिल को किया पारित
Mar 14, 2024, 13:27 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड ( यूसीसी ) लागू हो गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बुधवार को राज्य के बिल को मंजूरी दे दी। उत्तराखंड विधानसभा ने विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को पारित किया था।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। उत्तराखंड इसे लागू करने वाला पहला राज्य भी इसी के साथ बन गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि अब राज्य में सभी को समान अधिकार मिल गया है।
