Skip to main content

महाराष्ट्र चुनाव : ठाकरे की दूसरी बार तलाशी, शिव सेना, कांग्रेस, एनसीपी गुस्से में

RNE, NETWORK.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की कल एक बार फिर तलाशी ली गई।

इस कार्यवाही से महा विकास अघाड़ी के सभी दल गुस्से में है और उन्होंने प्रशासन की तीखी आलोचना की है। इस मुद्दे को उन्होंने मराठा अस्मिता से जोड़ दिया है।

उद्धव की पार्टी शिव सेना यूटीबी इस कार्यवाई को लेकर आक्रामक तेवर दिखा रही है। जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के सिलसिले में हेलीकॉप्टर से लातूर गये उद्धव के हेलीकॉप्टर के साथ साथ उनके बैग की भी तलाशी ली गई।

शिव सेना के अधिकृत एक्स हैंडल पर कार्यवाई की वीडियो भी शेयर की गई है। शिव सेना यूटीबी का आरोप है कि प्रतिशोध की भावना से कार्यवाही हो रही है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसे मराठा अस्मिता पर प्रहार बताया है।