मौसम विभाग की पहले से चेतावनी: गर्मी से जगह-जगह लग सकती है आग
आरएनई, श्रीडूंगरगढ (बीकानेर)।
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ की रोही में एक ढाणी अचानक आग की लपटों में घिर गई। किसान परिवार और आस-पास के लोग जब तक पास पहुँचकर कुछ कर पाते तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग में पांच बकरियाँ और एक भैंस का बच्चा जलकर खत्म हो गए। बताया जाता है कि फसल बेचकर लाये गए लगभग दो लाख रूपए भी आग की भेंट चढ़ गए।
आगजनी की घटना धीरदेसर चोटियान की रोही में स्थित किसान भागुराम की ढाणी में दोपहर को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। किसान परिवार पास ही के खेत में जौ की कटाई के लिए गया था और जैसे ही उन्हें लपटें उठती नजर आई वे सभी ढाणी की ओर दौड़ पड़े। किसान व श्रमिक ढाणी तक पहुंचे तब तक ढाणी में बने तीनों झोपड़ों ने भयंकर आग पकड़ ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच बकरियां जिंदा जल गई वहीं एक छोटी भैंस जल गई। दो भैंसे व दो पाडी बुरी तरह से झुलस गई। भागुराम ने बुधवार को ही फसल बेचकर और श्रमिकों को देने के लिए किसी से रूपए लिए। करीब 2 लाख रूपए नगदी आग की भेंट चढ़ गए। गृहिणी के सोने चांदी के गहने, कपड़े सहित 10 खाटें, 20 पाइप, सभी घेरलू सामान व 100 क्विंटल चारा जलकर खाख हो गया।
पानी चलाकर आग बुझाई गई है परंतु आग की चपेट में आने से आशियाना जल जाने से किसान परिवार बुरी तरह से निराश हो गया है। सरपंच रामचंद्र चोटिया मौके पर पहुंच गए है। सरपंच ने बताया कि पटवारी को सूचना दे दी है और प्रशासन से गरीब परिवार की मदद की मांग की गई है। जिससे परिवा को कुछ राहत मिल सकें।
गौरतलब है कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एसोसिएशन मौसम विभाग ने ‘सचेत’ पर लगातार दो दिन से बीकानेर के आस-पास वाले इलाकों में आग लगने की चेतावनी जारी की है। गर्मी के मौसम में हर साल आग लगने की ऐसी घटनाएँ सामने आती है।