चाचा शरद पंवार ने की भतीजे अजीत की मिमिक्री, गजब माहौल
RNE Network
महाराष्ट्र में इस बार चाचा व भतीजे की पार्टियों के बीच रोचक मुकाबला है। एक ही परिवार के लोग आमने सामने है और कई रोचक स्थितियां देखने को मिल रही है। पहले भतीजे ने चाचा को पटकनी दी, पार्टी तोड़ भाजपा के साथ चले गये और डिप्टी सीएम बन गये। चुनाव चिन्ह भी छीन लिया।
अब चाचा लगातार भतीजे को पटकनी देने में लगे हुए हैं। ये किस्सा है चाचा शरद पंवार व भतीजे अजीत पंवार का। पार्टी तोड़ने से नाराज चाचा महा विकास अघाड़ी के साथ है तो अजीत पंवार महायुति के साथ है। चाचा ने पहला झटका अजीत को लोकसभा चुनाव में दिया जब भतीजे की पार्टी का केवल एक सांसद जीता। यहां तक कि भतीजे की पत्नी को भी बारामती सीट पर बेटी सुप्रिया सुले से हराया।
अब विधानसभा चुनाव में भी चाचा ने भतीजे को झटका दिया। बारामती विधानसभा सीट पर भतीजे के सामने अपने ही पोते व अजीत के भतीजे को उतार उलझा दिया है। चाचा यहीं नहीं रुके, पोते का नामांकन दाखिल कराने खुद गये। जबकि पहले वे कभी भी नहीं जाते थे। यहां तक कि बेटी के साथ भी नामांकन दाखिल कराने नहीं जाते थे।
ताजा मामला मिमिक्री का:
ताजा मामला भतीजे अजीत की मिमिक्री का है। एक जगह चाचा शरद ने भतीजे अजीत की मिमिक्री कर कटाक्ष किया। जिससे चाचा व भतीजे में जुबानी जंग तेज हो गई है। भतीजे ने कहा कि नकल करना शरद का अधिकार है। मैं शरद को भगवान मानता था, उनका देश और महाराष्ट्र की राजनीति में ऊंचा स्थान है। वे बोले, कई लोगों को ये पसंद नही आया कि वे अपने बेटे की नकल करे।