Union Budget 2025: आचार्य, पंचारिया, सिद्धी, जेठानंद सहित भाजपा नेता ये बोले
RNE Network
आज केंद्र सरकार का बजट केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने पेश किया निश्चित रूप से विकसित भारत की दूरगामी सोच के साथ बनाया गया स्वागत योग्य बजट है – एडवोकेट अशोक प्रजापत की बजट पर प्रतिक्रिया:
अमृत काल में पेश किए गए इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गरीब कल्याण, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित व्यापारियों सहित सबकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है। बजट में देश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ चिकित्सा एवं स्वस्थय पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कोशल विकास , वरिष्ठ नागरिक, समेत मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।
- बजट में मध्यवर्गीय कर्मचारियों और व्यापारियों 12 लाख तक की जीरो टैक्स की छूट देकर आमजन ओर मध्यम वर्ग के दिल को छूने का काम किया गया है
- बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ावा देने संबंधी प्रावधान रखे गए हैं जिसका अधिकतम लाभ राजस्थान को मिलने वाला है।
- गृह और रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है जो निश्चित रूप से सराहनीय योग्य है।
- कैंसर के इलाज को सस्ता करके आप गरीब को सहायता देने का कार्य किया गया है।
- उक्त बजट का अधिकतम लाभ बीकानेर को मिलेगा। दूरगामी विचारधारा के साथ पेश किए गए इस बजट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
- बजट में आमजन,किसान,महिलाएं, युवावर्ग वह निश्चित रूप से सराहनीय है मैं इस बजट को स्वागत योग्य मानते हुवे प्रशंसा करता हूं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार किराडू की बजट पर प्रतिक्रिया:
आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 पेश किया, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार किराडू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट देश में गरीब और अमीर के बीच की दूरी को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन योजनाओं का ऐलान किया है, वह समाज के हर वर्ग, विशेषकर गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगी। बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में किए गए सुधार और निवेश से समाज के निचले तबके को सीधा फायदा होगा। श्री किराडू ने यह भी कहा कि टैक्स प्रणाली में सुधार और रोजगार सृजन के प्रयास से आर्थिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह बजट “आत्मनिर्भर भारत” बनने की दिशा में एक सशक्त कदम है, क्योंकि इसने देश के अंदरूनी विकास को प्रोत्साहित किया है और हमारे उत्पादन, कृषि और तकनीकी क्षेत्र को मजबूत किया है। इस बजट से देश की समृद्धि को एक नई दिशा मिलेगी और यह समाज में समरसता और समानता लाने में सहायक साबित होगा।
मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट : डॉ॰ शेखावत की बजट पर प्रतिक्रिया:
आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने इसे मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट बताया है। शेखावत ने कहा है कि सरकार ने 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करके मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश सरकार ने की है जिसका असर आने वाले समय में बाजार में दिखेगा । किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करने तथा तथा कृषि ऋण पर ब्याज दरों में कटौती के साथ ही 20 अरब डॉलर कृषि पर खर्च करके सरकार ने कृषि क्षेत्र को बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश की है ।
एमएसएमई ऋण 5 करोङ से बढ़ाकर 10 करोङ करने तथा पांच सालों में इस सेक्टर में डेढ़ लाख करोड़ ऋण गारंटी प्रदान करने का लक्ष्य लिया है । स्टार्टअप के लिए ऋण गारंटी दस करोड़ से बढ़ाकर बीस करोड़ करने का निर्णय रोजगार में बढ़ोतरी करने वाला साबित होगा। इसी तर्ज पर महिलाओं के लिए ट्रम लोन तथा गीग वर्कर्स और छोटे कामगारों के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना अपने आप में ऐतिहासिक है। मेक 4 इंडिया मैक 4 द वर्ल्ड निश्चित ही विनिर्माण क्षेत्र में देश को दुनिया के मंच पर आगे पहुंचाने वाले साबित होंगे।
वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच राजकोषीय घाटे को कम करके वित्तीय अनुशासन के साथ-साथ आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा पहुंचाकर बाज़ार को समृद्ध करने का यह ऐतिहासिक बजट है। इस बजट से कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ेगी ,ग्रामीण समृद्धि बढ़ेगी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा तथा ऐतिहासिक रूप से रोजगार सृजन होगा ।
यह आम आदमी, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है– सिद्धि कुमारी की बजट पर प्रतिक्रिया:
बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह आम आदमी, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में किसान और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया टैक्स स्लैब की घोषणाएं शानदार गरीब और माध्यम वर्ग को महंगाई से राहत मिलेगी जो स्वागत योग्य है। सिद्धि कुमारी ने लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया ।
प्रोफेसर डॉक्टर अजय जोशी की बजट पर प्रतिक्रिया:
आर्थिक मामलों के जानकार चिंतक-विचारक और आर्थिक त्रैमासिक पत्रिका “मरु व्यवसाय चक्र” के संपादक प्रोफेसर डॉक्टर अजय जोशी ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि देश का मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण धुरी है। यही वर्ग किसी न किसी रूप में सर्वाधिक कर चुकाता है और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करता है लेकिन हर बार उसको बजट में नाम मात्र की राहत का झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। इस वर्ग में अधिकांश नौकरीपेशा लोगऔर छोटे व्यापारी एवं उद्योगपति सम्मिलित हैं। विगत कुछ वर्षों में पहली बार इस आम बजट में मध्यम वर्ग बड़ी राहत देने का बड़ा प्रयास किया गया है।छोटे व्यापारी और उद्योगपति जो इस वर्ग में आते हैं उनको सूक्ष्म,लघु और मध्यम उपक्रमों यानी एमएसएमई की श्रेणी में रखा जाता है। उनको उनके टर्नओवर की सीमा के आधार पर ही ऋण,अनुदान और अन्य लाभ एवं सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस बजट में टर्नओवर की सीमा में बड़ा बदलाव किया गया है।नए मानदंड के अनुसार सूक्ष्म उपक्रमों के लिए वर्तमान 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये, लघु उपक्रमों के लिए वर्तमान 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये तथा मध्यम उपक्रमों के लिए वर्तमान 250 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये किया कर दिया गया है। सीमा की यह दुगुनी वृद्धि स्वागतयोग्य कदम है। इससे एमएसएमई उपक्रमों के कुशल संचालन,विकास और विस्तार को गति मिलेगी और वें उत्पादन और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे।
इसी प्रकार मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा लोगों के लिए आयकर छूट की सीमा 12 लाख करना भी बहुत बड़ा कदम है। कर छूट से उनकी वास्तविक आय में वृद्धि होगी इससे वे अधिक व्यय करने और विनियोग करने की स्थिति में होंगे।ये दोनों कदम देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
पचीसिया एवं किराडू की बजट पर प्रतिक्रिया:
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने केन्द्रीय बजट 2025 को राहत देने वाला बजट बताते हुए बताया कि इस बजट में टेक्स से मिलने वाले लाभ को सबसे बड़ी घोषणा बताया साथ ही सूक्ष्म उद्यमियों को ऋण गारंटी बढाने, 5.7 करोड़ एमएसएमई पर ध्यान देने की घोषणा, 27 फोकस क्षेत्रों में स्टार्टअप को 1% गारंटी शुल्क पर ऋण उपलब्ध करवाना, निर्यात करने वाले एमएसएमई इकाइयों को 20 करोड़ तक के टर्म लोन उपलब्ध करवाना, उद्यम पंजीकृत एमएसएमई के लिए कस्टमाईजड क्रेडिट कार्ड, एमएसएसई के लिए क्रेडिट गारंटी कवर 2 करोड़ से बढाकर 5 करोड़ तथा स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दिया जाना तथा पीपीपी मोड के तहत भारत में चिकित्सा पर्यटन व स्वास्थ्य सेवाओं के बढावा दिए जाने से विकास की राह आसान होगी | पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु स्टे होम स्कीम का स्वागत ओर इस स्कीम को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के साथ लोन मिलना अनुकरणीय कदम हे | केंसर जैसी बीमारियों से राहत प्रदान करने हेतु 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट प्रदान करना चिकित्सा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कदम होगा | साथ ही मांग करते हुए बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत करवाए गये निर्माण कार्यों एवं निर्माण पश्चात निर्मित भवन राज्य सरकार को सुपुर्द करने के कार्य में जीएसटी जैसे करों को रोपित करना न्यायोचित नहीं है | भामाशाहों द्वारा जनहित में किये जाने वाले उपरोक्त समस्त सेवा कार्यों पर केन्द्रीय जीएसटी व अन्य कर भामाशाहों का सम्मान करते हुए पूर्णतया करमुक्त किये जाए जिससे भामाशाहों को और अधिक राशि खर्च करने का प्रोत्साहन मिल सके |
ऊर्जावान भारत के विकास को और गति प्रदान करने वाला बजट- डॉ. आचार्य की बजट पर प्रतिक्रिया:
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बजट को ऊर्जावान भारत के विकास को और अधिक गति प्रदान करने वाला संपूर्ण दस्तावेज बताया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, अन्नदाता, मध्यम वर्ग, किसान और नारी शक्ति को केंद्र मानते हुए प्रस्तुत किए गए इस बजट से विकसित, आत्मनिर्भर एवं हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त कर समस्त करदाताओं को अभूतपूर्व राहत दी गई है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट को डबल और 4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भरने की छूट, 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री करने, 200 डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख करने, कपास और दालों में आत्मनिर्भरता हेतु विशेष मिशन, युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर, मेडिकल और आईआईटी की सीटों में वृद्धि, ज्ञान मिशन आदि प्रावधानों की घोषणाएं भी स्वागत योग्य है।
भाजपा नेता अरुण जैन, मनीष आचार्य, विजय सिंह पड़िहार, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, निरंजन सारस्वत ने भी दूरदर्शी, सराहनीय एवं स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार, निवेश, डाटा डिजिटलीकरण सहित हर वर्ग एवं क्षेत्र के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं जिससे विकसित भारत का रोड मैप सुदृढ़ होगा।
आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट: विधायक श्री व्यास की बजट पर प्रतिक्रिया:
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए आम बजट में देश के प्रत्येक वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। यह आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट है। आयकर छूट का दायरा 12 लाख रुपए तक बढ़ाकर केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। यह सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, महिला, वृद्ध, किसान सहित प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। यह बजट देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में खड़ा करने की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि बजट में ढांचागत सुदृढ़ीकरण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है।
विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार करने वाला मोदी की गारंटी का बजट– विजय आचार्य की बजट पर प्रतिक्रिया:
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहां आज वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोडमैप तैयार करने वाला मोदी की गारंटी का बजट पेश किया 12 लाख तक टैक्स में छूट देकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई जिससे आमजन के साथ हर वर्ग को लाभ मिलेगा बजट में किसानों के लिए घोषणाएं कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएंगी कर राहत से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को लाभ होगा। इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, कुणाल कोचर, पंकज अग्रवाल ने भी बजट की सराहना की।
भाजपा नेता विजय मोहन जोशी की बजट पर प्रतिक्रिया:
देश की वित्त मंत्री जी द्वारा संसद में आर्थिक बजट 2025-26 प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री सीतारमन जी द्वारा देश के उत्थान को ध्यान में रखते हुए बजट जारी किया गया। देश के मध्यम वर्ग व आर्थिक स्तर को सुधारने हेतु 12 लाख तक की कर में छूट का प्रावधान, सीनियर सीटीजन के लिए टैक्स छूट दो गुनी की बड़ी घोषणा प्रशंसनीय है। साथ ही एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करना व्यापार व रोजगार दोनो को मजबूती प्रदान करेगा। ‘उड़ान योजना’ से देश की कनेक्टिविटी बढ़ाना, हेल्थ सेक्टर में सभी जिला अस्पतालो में डेकेयर कैंसर सेंटर की स्थापना, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह ड्यूटी फ्री आदि दवाइयां सस्ती करना, इलेक्ट्रिक कार, टीवी, मोबाइल सस्ता करना आम आदमी के लिए हितकारी है। शिक्षा, इंश्योरेंस सेक्टर, किसानो के लिए ‘प्रधानमंत्री धन धान्य योजना’ सभी वर्गो के हितो को ध्यान में रखना प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे अच्छा बजट है।
श्याम सुंदर पंचारिया की प्रतिक्रिया:
देहात भाजपा नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ष्याम पंचारिया ने मोदी सरकार के तीसरे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहॉ की यह सर्वसमावेषी बजट ने केवल वर्तमान की समस्त आवष्यकताओ की परिपूर्ति करता है बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिषा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेष एवं पर्यावरण संरक्षण का समूचित संतुलन देखने को मिला है, यह 2025 का बजट निष्चित रूप से विकसित भारत के साथ ही विकसित राजस्थान के सपनों को पूरा करने वाला बजट है।