Skip to main content

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम और कांग्रेस के पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला ने बजट पर ये कहा

RNE BIKANER .

बीकानेर के संसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राज्य की भजनलाल सरकार के बजट को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियाँ पूरी करने वाला बजट बताया है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने कुलपति की जगह कुलगुरु नाम करने पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा के पास करने को कुछ नहीं हैं। नाम बदलकर काम चला रही है।

यह बोले अर्जुनराम :

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के रूप में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट है। प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सामान्य मानव के जीवन में सुगमता लाने के लिए एक सर्वस्पर्षी सर्वसमावेषी बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में बीकानेर क्षेत्र को भी रू. 700 करोड़ से अधिक लागत के कई विकास कार्यों की सौगाते मिली है जिसके लिए मेघवाल ने आभार प्रकट किया है। इनमें सेालर पार्क, सिरेमिक के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना से लेकर शहरी विकास, सड़को का विकास, जीएसएस स्टेशन, आरओबी, आरयूबी, आईटीआई उन्नयन, चिकित्सा क्षेत्र आदि को प्राथमिकता में रखकर बजट में घोषणाएं की गई हैं।

मेघवाल ने बताया की पूगल व छतरगढ में सोलर पार्क, श्रीडूंगरगढ़ व नागणेची माता मंदिर बीकानेर पर आरओबी, लूणकरणसर कस्बे व परसनेउ बिग्गा स्टेशन के मध्य आरयूबी, नोखड़ा, गुंसाईसर बड़ा, ठुकरियासर केहरली, महाजन, दंतोर में जीएसएस निर्माण को लेकर बजटीय स्वीकृति दी है। क्षेत्र में सड़क मार्गें के विकास को ध्यान में रखकर लूणकरणसर-ढाणी भोपालाराम – सहजरासर (16 किमी) तथा श्रीडूंगरगढ़ में मिसिंग लिंक कालू रोड़ से पूनरासर वाया समन्दसर (22 किमी), बीर बिग्गा जी मन्दिर से तोलियासर मिसिंग लिंक 9.8 किमी, 682 आरडी पूगल से मकेरी वाया आडूरी (29 किमी), भूरासर से आनंदगढ़ (16 किमी) तथा बीकानेर से कोटपुतली एक्सप्रेस वे की डिपीआर स्वीकृत करने पर राजस्थान सरकार को बधाई दी।

यह बोले बी.डी.कल्ला :

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि इस बजट से राज्य का आधारभूत ढांचा विकसित नहीं होगा। समय की कमी से बजट में जो वांछित लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं वह पूर्ण नहीं होंगे। यह बजट महंगाई व बेरोजगारी को कम नहीं कर पाएगा। प्रदेश के विकास की दर कम होगी।

उन्होंने कहा कि बीकानेर की महती समस्या रेल फाटकों की समस्या के समाधान के बारे में बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। डॉक्टर कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नाम बदलने में मास्टर है। कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु किया गया है जबकि भारतीय जनता पार्टी को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य करना चाहिए ना कि केवल नाम बदलकर चर्चा में रहने की परंपरा को आगे बढ़ाएं।