Skip to main content

Alwar : सांसद संवाद करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव अपने ही संसदीय क्षेत्र में नाराज हो मीटिंग छोड़ गये

RNE Rajasthan.

राजस्थान के अलवर से सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव उस वक्त उखड़ गये जब अपने ही संसदीय क्षेत्र में मीटिंग के दौरान एक महिला पानी की किल्लत बताते हुए जोर-जोर से बोलने लगी। मंत्री भूपेन्द्र यादव को महिला का इस तरह बोलना इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने माइक से लंबी-चौड़ी नसीहत दे दी। कहा, रात को विदेश से आया सुबह आपके गांव में आ गया। बोलने की तमीज कौन सिखाएगा।

मैं बहुत धैर्यवाला आदमी हूं लेकिन बदतमीजी सहन नहीं करता। हाथ जोड़ता हूं। अभी जाता हूं। फिर कभी तसल्ली से आऊंगा, बात करूंगा।


इतना बोल मंत्री भूपेन्द्र यादव मीटिंग छोड़कर चले गये। मंत्री के इस तरह उखड़ते ही आयोजकों से लेकर पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। भाजपा के नेता बीच में बोलने वाली महिला को खरी-खोटी सुनाने लगे वहीं कई लोग महिला के पक्ष में तर्क देते नजर आये। लोगों ने कहा, मंत्री को धैर्य रखना चाहिये था। इस तरह मीटिंग छोड़कर नहीं जाना चाहिये था। दरअसल पूरा मामला मंत्री यादव के अपने संसदीय क्षेत्र अलवर के बहरोड इलाके का है।

यहां सांसद संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री भूपेन्द्र यादव के सामने महिलाओं के एक समूह ने पानी की समस्या बताई। एक महिला इस दौरान जोर-जोर से बोलने लगी। महिला का इस कदर बोलना मंत्री को इस कदर अखरा कि वे मीटिंग छोड़ गये।