Skip to main content

निधन : केन्द्रीय मंत्री यादव के पिता कदमसिंह का निधन, सीएम भजनलाल अंत्येष्टि में जाएंगे

  • केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को पितृशोक!
  • निधन: केन्द्रीय मंत्री यादव के पिता कदमसिंह का निधन, सीएम भजनलाल अंत्येष्टि में जाएंगे

RNE New Delhi.

केन्द्रीय मंत्री एवं राजस्थान के सांसद भूपेन्द्र यादव के पिता कदमसिंह का निधन होने की खबर आई है। खुद मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर यह बुरी खबर शेयर की है। इसके साथ ही मंत्री यादव ने पिताजी के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। लिखा है ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि आज सुबह मेरे पूज्य पिताश्री का देहावसान हो गया। बाबूजी की अंतिम यात्रा दोपहर चार बजे मेरे गांव जमालपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा में होगी।’ निधन की खबर सुनते ही राजस्थान, हरियाणा सहित देशभर के नेताओं ने शोक जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा है कि मंत्री भूपेन्द्र यादव के पूज्य पिताश्री कदमसिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।

हरियाणा के निवासी, अजमेर में रहे :

मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह मूल रूप से हरियाणा में जमालपुर गांव के निवासी थे। वे रेलवे में नौकरी करते हुए लंबे समय तक अजमेर में तैनात रहे थे। इस कारण केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की स्कूल व हायर एजुकेशन अजमेर से हुई है। रेलवे में अजमेर से रिटायर के बाद गांव रहने लग गए थे। वे 90 वर्ष के थे और कुछ दिन पहले तक पूरी तरह स्वस्थ थे। अचानक श्वांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल में उनका निधन हो गया।