एनडीए – 303 : केन्द्रीय मंत्री गिरिराजसिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा
RNE, BIKANER .
स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने का निर्णय घटक दलों की मीटिंग में हो गया है। हालांकि अब तक घटक दलों के सांसदों का जो आंकड़ा है वह 293 में है लेकिन हैरानी की बात यह है कि केन्द्र के एक मंत्री ने संकेत किया है कि एनडीए के पास 303 सांसदों का समर्थन है। मतलब यह कि घटक दलों के अलावा 10 अन्य सांसदों का समर्थन भी एनडीए को है।
यह संकेत देने वाले केन्द्रीय मंत्री है गिरिराजसिंह। मंत्री गिरिराजसिंह ने बुधवार को हुई एनडीए की मीटिंग का फोटो और इस मीटिंग में शामिल नेताओं की लिस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इसके साथ ही लिखा है, एनडीए:- 303…।
यह ट्वीट हाथोंहाथ वायरल हो गया और अनुमान लगाया जा रहा है कि कई निर्दलीय व अन्य सांसद एनडीए नेताओं के संपर्क में आ चुके हैं या समर्थन देने का वादा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि बुधवार शाम को एनडीए के 21 नेताओं ने प्रधानमंत्री निवास पर मीटिंग कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना है। अब सात जून को एनडीए संसदीय दल की मीटिंग होगी। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी नई सरकार का दावा पेश कर सकते हैं।
इससे पहले बुधवार सुबह मोदी सरकार के वर्तमान मंत्रिपरिषद की आखिरी मीटिंग हुई। इसमें जनादेश के लिये जनता का आभार जताया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जाकर अपना इस्तीफा सौंपा और मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की।
राष्ट्रपति ने मंत्रियों को भोज पर बुलाया
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बुधवार रात को मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को भोज पर बुलाया है। यह इस सरकार के मंत्रियों के राष्ट्रपति भवन में आखिरी सम्मान भोज है।