
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पोती की हत्या, कथित तौर पर पति पर लगा है हत्या का आरोप
RNE Network.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बिहार के गया की यह घटना बताई जा रही है।केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पोती सुषमा कुमारी की कथित तौर पर उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद से मंत्री की पोती का पति फरार है।