Skip to main content

शेखावत के पीए ने पत्रकारों से वीडियो दो बजे तक रोककर रखने की अपील की

RNE, NETWORK .

पिछले दिनों अपनी ही पार्टी के विधायक से विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पत्रकारों से खबर रोकने की गुहार करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वायरल हो रही वीडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दोपहर 2:00 बजे तक खबर रोकने की पत्रकारों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं, उनके साथ उनके पीए भी मीडिया कर्मियों से खबर को दो बजे तक रोककर रखने की अपील की है।

ये हैं घटनाक्रम

दरअसल जोधपुर के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इसके बाद शेखावत बाहर निकल रहे थे। तब उनके साथ पीए भी मौजूद थे। इस बीच शेखावत के पीए मीडिया को देखकर कहने लगे कि ‘प्लीज इस खबर को 2 बजे तक मत चलाना।’ इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर शेखावत के पीए ने 2 बजे तक खबर नहीं चलाने की गुहार क्यों लगाई।

ये था असली माजरा

जानकारी के अनुसार शेखावत अपना पहला नामांकन गुप्त रखना चाहते थे। दरअसल, शेखावत का पहला नामांकन शुभ मुहूत में दोपहर 12:15 मिनट में भरा गया था। लेकिन दूसरा नामांकन सीएम की मौजूदगी में दोपहर बाद 3 बजे भरा जाना था। अगर शेखावत के पहले नामांकन की बात सामने आ जाती तो, उनके दूसरे नामांकन का क्रेज कम हो जाता, जिसमें सीएम भी शामिल हुए थे। ऐसे में शेखावत अपना पहला नामांकन गुप्त रखना चाहते थे।