Skip to main content

RAJASTHAN : बुजुर्गों के घर राशन पहुंचाने के लिए सरकार डिपो होल्डर को देगी कमीशन

इन्हें मिलेगा लाभ :

  • जिस घर में सभी 60 वर्ष से अधिक वाले हों
  • दिव्यांग जो आने-जाने में सक्षम नहीं हो
  • जिस परिवार में सभी 18 वर्ष से कम उम्र वाले हो

RNE, JAIPUR-BIKANER .

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जरूरतमंदों को दिये जा रहे राशन में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एक अनूठा निर्णय लिया है। यह निर्णय है ऐसे लोगों के घर तक राशन पहुंचाना जो राशन डिपो तक आने में सक्षम नहीं है। सरकार ने इसके लिए जहां घर राशन पाने के पात्र लोगों का निर्धारण किया है वहीं राशन पहुंचाने के लिए डिपो होल्डर को अतिरिक्त कमीशन देने का प्रावधान भी किया है।

खाद्यमंत्री सुमित गोदारा बताते हैं योजना :

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश में योजना शुरू की गई है।ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के अथवा निःशक्त हैं जो राशन लेकर आने में असमर्थ हैं उन्हें घर बैठे राशन मिलेगा।

घर तक जाएगी पोस मशीन :

गोदारा ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार या उसके द्वारा नामित व्यक्ति घर बैठे राशन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति वितरण के दौरान पोस मशीन, वेट मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर जायेगा।

8 लाख 66 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ :

  • 8 लाख 56 हजार 422 राशन कार्ड धारक60 वर्ष से अधिक आयु वाले।
  • 9 हजार 756 परिवार ऐसे जिनमें कम से कम एक व्यक्ति दिव्यांग, अन्य सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम।
  • 8 लाख 66 हजार 178 परिवार घर बैठे राशन लेने के पात्र।

घर राशन पहुंचाने के लिए दुकानदार को कमीशन :

  • एक से दो राशनकार्ड पर 80 रुपये
  • तीन से पाँच पर 200 रुपये
  • छः से दस पर 300 रुपये
  • दस से अधिक पर 320 रुपये

सभी जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वृद्ध एवं दिव्यांग परिवारों की सूची दुकानदार को एवं होम डिलीवरी के माध्यम से वितरण के सत्यापन के बाद उक्तानुसार कमीशन राशि दुकानदार को उपलब्ध करवाने की आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे।