Skip to main content

संवेदना : विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि सभाएं की, शोक संदेश सौंपे

  • हॉकर्स एसोसियेशन, मोटियार परिषद ने जताया शोक

RNE, BIKANER .

कदम कुमार शर्मा और पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी. शर्मा की माता शिक्षिका कुसुमलता शर्मा को देह त्यागे आज सात दिन हो गए लेकिन उनके निवास कुसुमकुंज पर शोक जताने और श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है।

खास बात यह है कि शब्दांजलि के साथ-साथ हर शाम उन्हें संकीर्तन से श्रद्धांजलि भी दी जा रही है। इसमें खास तौर पर परिवार सहित शहर के अलग-अलग सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।

इन संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की :

आदर्श शिक्षिका श्रीमती कुसुमलता शर्मा के निधन के सातवें दिन आज हॉकर्स एसोसिएशन, राजस्थान मोटियार परिषद, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पैपा संगठन सहित राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील व पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

माँ की महिमा न्यारी :

पूर्व महापौर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि माता की महिमा न्यारी है। जितना कहो कम है। भाजपा नेता विजय मोहन जोशी ने कहा की मां नाम भले ही छोटा लगे, लेकिन इससे बड़ा कोई शब्द नहीं है। डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने कहा कि एक शिक्षित माता पूरे परिवार को शिक्षित करती है। प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि मां से ही व्यक्ति को अभिव्यक्ति मिलती है। इतिहासकार भंवर भादानी, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

शर्मा के घर शोक जताने पहुंचे :

एडवोकेट संजय रामावत, एडवोकेट बीरम देव रामावत, पत्रकार कमल कांत शर्मा, विक्रम जागरवाल, कुशाल सिंह मेड़तिया, मुकुंद व्यास, राजेश रतन व्यास, बलदेव रंगा, गिरीश श्रीमाली, राजेश अग्रवाल, पार्षद गिरिराज जोशी, दुलीचंद सेवग, नरेश जोशी, भाजपा रानीबाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, कांग्रेस के नेता मनोज चौधरी, एडवोकेट संजय रामावत, बीरमदेव रामावत, राधेश्याम सेवग, उमेश बोहरा, शिवप्रसाद शर्मा, समाजसेवी सागरामल जोशी, हनुमान पुरोहित,अशोक व्यास,फोटोग्राफर नवल व्यास, शिवजी सारस्वत, शिव दाधीच, सीए गणेश शर्मा, शिक्षाविद अभय सिंह टाक, प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन (पैपा) के रमेश मोदी, घनश्याम साध, गिरिराज खैरीवाल,अविनाश शर्मा, धर्मेंद्र उपाध्याय,शिवजी सारस्वत, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, शिव दाधीच, सीए गणेश शर्मा, शिक्षाविद अभय सिंह टाक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजस्थान मोटियार परिषद के डॉ.गौरीशंकर प्रजापत, डॉ.हरिराम बिश्नोई, राजेश चौधरी, हिमांशु टाक, कमल किशोर मारू, एडवोकेट राजेश बिश्नोई, रामअवतार उपाध्याय, प्रशांत जैन, हॉकर्स एसोसिएशन के पुखराज स्वामी, बालेंदरसिंह, भंवरलाल सहू, नवलसिंह बड़गुजर आदि ने अपनी संवेदना व्यक्त की।