UP Bye Election : अखिलेश यादव ने रिवाल्वर लहराते SHO का वीडियो शेयर किया, 05 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- चुनाव आयोग ने कहा, पुलिसकर्मी बूथ पर पहुंचने से पहले पहचान पत्र जांच नहीं करेंगे
RNE Network, Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उप चुनाव के बीच जहां एक दलित युवती के मर्डर की घटना सामने आई है वही जगह-जगह हंगामा हुआ है। मीरपुर के ककरौली थाना SHO की रिवाल्वर लहराते वीडियो शेयर कर सपा नेता अखिलेश यादव ने तुरंत निलंबित करने की मांग उठाई।
इब्राहीमपुर में महिलाओं को वोट डालने से रोकने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। इस मामले में भी एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग उठाई। सीसामऊ, करहल में भी हंगामे की खबरें सामने आई।
आरोप है कि एक समुदाय को वोट देने से रोकने की कोशिश हो रही है। इस बीच पाँच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
गौरतलब है कि नौ सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी लगातार सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को शिकायत कर रही थी। फिर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और आयोग पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के नाम भी कोट किए। इसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और एक्शन लिया।