
पीएम मोदी से यूपी सीएम योगी की मुलाकात, राजनीतिक चर्चा गर्म, यूपी में अब संगठन व मंत्रिमंडल में बदलाव की उलटी गिनती शुरू
RNE Network
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कई राजनीतिक कयास लगने भी शुरू हो गए हैं।दरअसल यूपी में संगठन व मंत्रिमण्डल में बदलाव का काम काफी समय से लंबित है। पहले उप चुनावों और बाद में महाकुंभ के कारण ये काम टल गया। अब प्राथमिकता से यही काम होना है। इस कारण पीएम मोदी व सीएम योगी की इस मुलाकात को खास माना जा रहा है।
यूपी उप चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता दिलवाने के बाद योगी मजबूत हुए हैं। ठीक इसी तरह महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन करने के बाद उनकी साख बढ़ी है। अब जो नेता यूपी में उनके खिलाफ थे, वे चुप है। शीघ्र ही अब संगठन में नई नियुक्तियां होगी और मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होगा। इन कामों की उलटी गिनती शुरू हो गई है।