शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को पूरक योग्य घोषित विद्यार्थियों के आवेदन भरवाने के निर्देश दिए
RNE, Bikaner
राज्य में पांचवीं और आठवीं की पूरक परीक्षा के लिए कल से आवेदन आरम्भ हो गये है, पूरक परीक्षा के लिए योग्य घोषित विद्यार्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
स्कूल स्तर पर वार्षिक परीक्षा 2024 में पूरक घोषित विद्यार्थियों के आवेदन 12 जुलाई तक जमा होंगे। इसके बाद स्कूल स्तर पर आवेदनों की जांच होगी और आवेदन सीबीईओ कार्यालय में 15 जुलाई तक जमा होंगे।
16 जुलाई तक आवेदन डाइट कार्यालय पहुंचेंगे। शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक ने आदेश जारी कर सभी संस्था प्रधानों को पूरक योग्य घोषित सभी विद्यार्थियों के पूरक परीक्षा आवेदन भरवाने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।