राजस्थान के डिप्टी सीएम और परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया ऐलान
Mar 13, 2024, 13:47 IST
RNE, STATE BUREAU . राजस्थान में रोडवेज बसों में महिलाओं को एक्सप्रेस बसों में किराए में छूट के बाद लोकसभा चुनावों से पहले सरकार ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को एक्सप्रेस बसों में 50% तक रियायत दी है।
राजस्थान के डिप्टी सीएम और परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ऐलान करते हुए बताया कि रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी। सरकार के इस कदम को लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा हैं।







