Skip to main content

आज से बढ़ जायेगी यूपीआई से लेन देन की सीमा

** आरबीआई ने किया था वादा
** इन जगहों पर हो सकेगा पेमेंट

RNE, NETWORK

देश मे यूपीआई ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ा है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला लगभग हर शख्स छोटे बड़े लेनदेन और पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का प्रयोग कर रहा है।


बड़े दुकानदारों से लेकर सड़क किनारे की छोटी दुकानों ने भी क्यूआर कोड से पेमेंट के इस सिस्टम को अपना लिया है। इसके डेली लिमिट को लेकर काफी समय से सवाल खड़े किए जा रहे थे। अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इस दिक्कत को दूर कर दिया है। आज सोमवार 16 सितंबर से कई चीजों के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट में इजाफा हो रहा है।

इन जगहों पर हो सकेगा पेमेंट

एनपीसीआई के अनुसार नए नियमों के अनुसार टैक्स भरने के लिए यूपीआई के जरिये 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर किये जा सकेंगे। हॉस्पिटल बिल, शिक्षा संस्थानों की फीस, आईपीओ और आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स में भी ट्रांजेक्शन 5 लाख तक हो सकेंगे। बढ़ी हुई लिमिट का इस्तेमाल हर ट्रांजेक्शन में नहीं होगा।

अगस्त में दिए थे निर्देश

एनपीसीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार 16 सितम्बर से कई जगहों पर यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया है। आरबीआई ने 8 अगस्त को मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ाने की घोषणा की थी। इस बारे में एपीसीआई ने सभी यूपीआई एप, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और बैंकों को भी जानकारी दे दी थी ताकि वे सिस्टम को अपडेट कर सकें।