Skip to main content

राजस्थान कांग्रेस में फजीहत, पीसीसी में भिड़े पदाधिकारी

  • भरत मेघवाल ने उठाया मुद्दा, पायलट के अन्य समर्थक भी बोले

RNE, NETWORK.

संगठन को मजबूत करने के लिए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा द्वारा आज बुलाई गई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में खूब हंगामा हुआ। ये बैठक डोटासरा ने राहुल गांधी के निर्देश के बाद बुलाई थी ताकि ब्लॉक से प्रदेश तक संगठन को मजबूत किया जाये।

मगर कांग्रेस वार रूम में हुई इस सांगठनिक बैठक में पार्टी दो फाड़ नजर आई। बैठक में पीछे जो बेनर लगाया गया था उसमें अशोक गहलोत व टीकाराम जुली का तो फोटो था, मगर सचिन पायलट का नही था।

पूर्व सांसद भरत मेघवाल ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम मिलकर पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं पर यहां पायलट को नजरअंदाज किया जा रहा है। उसके बाद कई पायलट समर्थक नेता बोलने लग गये। डोटासरा ने प्रोटोकाल का हवाला दिया मगर पायलट समर्थक सुनने को तैयार ही नहीं थे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने भी बीच बचाव की कोशिश की मगर पायलट समर्थक अड़े रहे। सांगठनिक बैठक में खूब हंगामा हुआ।