Skip to main content

Jodhpur: देर रात पुलिस द्वारा काले शीशे की केंपर गाड़ी का चालान काटने पर बढ़ा विवाद,थाने के सामने प्रदर्शन

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

चालान की मामूली सी बात को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। मामला इतना उग्र हो गया की पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज करने की नौबत आ गई। मामला जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र का है। अभी भी तनाव के हालात बने हुए हैं।

ये है पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने एक काले शीशे की कैंपर वाहन का चालान करने की कार्रवाई की। इसके बाद कार्रवाई का विरोध जताने के लिए कार चालाक और उनके सहयोगियों ने जमकर हंगामा किया।

पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार डीएसपी बालेसर कैलाश कंवर राठौड़ एक काले शीशे चढ़ी कैंपर वाहन का चालान करने पहुंचे। कुछ ही देर बाद कार मालिकों और उनके पक्ष में एकजुट हुए लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

हंगामे के बीच डीएसपी ने एसएचओ बालेसर को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई का विरोध करने नगरपालिका चेयरमैन रेवंत राम सांखला मौके पर पहुंच गए और डीएसपी और एसएचओ की कार्रवाई का विरोध जताया।

हंगामा अचानक से तब और ज़्यादा बेकाबू हो गया जब पुलिस कार्रवाई के विरोध में एकत्रित हुए लोग नेशनल हाइवे पर उतर आये। जब पुलिस ने हाइवे जाम करने वाले इन लोगों को वहां से खदेड़ा तब ये सभी बालेसर थाने के बाहर एकत्रित होकर विरोध जताने लगे।