Upsc : नये आवेदकों को मिलेगा मौका, आवेदन करने की तिथि बढ़ाई
Oct 20, 2024, 11:31 IST
RNE NETWORK यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा ( ईएसई ) की तैयारी करने वालों के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। ये परीक्षा न केवल स्थगित हो गई है अपितु इसमें आवेदन करने की तिथि भी बढ़ गई है। ताकि अभ्यर्थी आवेदन कर सकें।
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए अब 22 नवम्बर तक आवेदन किये जा सकेंगे। सरकार ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा ( आईआरएमएस ) के लिए भर्तियां ईएसई के जरिये करने का फैसला किया है। इसके कारण यूपीएससी ने नये आवेदकों को मौका देने के लिए यह बदलाव किया है। साथ ही उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पूरा समय देने के लिए प्रारंभिक परीक्षा अब अगले साल 8 जून और मुख्य परीक्षा 10 अगस्त को करने का निर्णय किया है।




