ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स, आज उतरेगा संदल, ठंड के बाद बड़ी संख्या में अजमेर पहुंच रहे जायरीन
RNE Network
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स से पहले मंगलवार को परंपरानुसार मजार शरीफ से संदल उतारा जाकर जायरीन में वितरण किया जायेगा।
अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती के अनुसार 29 जमादि उस्मानी 1 अथवा 2 जनवरी को सुबह 4.30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जायेगा। रजब का चांद देखने के लिए हिलाल कमेटी की बैठक शाम 6.30 बजे होगी। चांद दिखाई देने पर 1 अथवा 2 जनवरी को पहली महफ़िल होगी। छह रजब 7 अथवा 8 जनवरी को छठी शरीफ पर सुबह 9 से 4 बजे तक आस्ताना शरीफ जायरीन के लिए बंद रहेगा। खुद्दाम पारंपरिक रस्म निभाएंगे। चिश्ती के अनुसार चांद रात ( 1-2 जनवरी ) से छह रजब ( 7-8 जनवरी ) तक आस्ताना शरीफ सुबह 4 बजे खुलेगा और खिदमत होगी। कड़ाके की ठंड के बावजूद उर्स के लिए जायरीन बड़ी संख्या में अजमेर पहुंच रहे हैं।