Movie prime

US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा

 
RNE Network. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पक्की हो गई है। हालांकि आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही ट्रंप समर्थकों के बीच पहुंचे और मंच से भाषण दे रहे हैं। उन्होने अपनी जीत की घोषणा करने के साथ ही पत्नी मेलानिया को ‘फर्स्ट लेडी’ कहा। इस वक्त उनकी पत्नी मेलानिया भी मंच पर मौजूद है। US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। अपनी वापसी पर ट्रंप बोले, अब अमेरिका का स्वर्ण युग होगा। अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली बहुमत दिया है। ट्रंप बोले, हम अपने देश को उबारेंगे। अमेरिका को फिर से महान और सक्षम बनाएंगे। उनके ऐसा कहने को चुनावी नारे से जोड़कर देखा जा रहा है। उनका नारा था ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’। पीएम मोदी ने ट्रम्प को बधाई दी : US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा Elon Mask का जिक्र : दरअसल जीत के करीब पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने परिवार का शुक्रिया अदा किया। उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया। इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से प्यार करते है और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली। US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा US Election 2024 : समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंचे Donald Trump, कहा-अमेरिका का स्वर्ण युग होगा