Movie prime

UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर

 
RNE, STATE BUREAU . यदि किसी को कोई संपत्ति खरीदनी या बेचनी है तो अब उसे पंजीयन कार्यालयों के बाहर बैठे अर्जी नवीसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ये काम घर बैठे आप खुद कर सकेंगे। UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर ई- पंजीयन प्रक्रिया को उन्नत बनाते हुए पंजीयन व मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर ने संपत्तियों के क्रय विक्रय या अन्य रूप में किये गए प्रमुख विलेख के प्रारूप की निर्धारित बुकलेट को सॉफ्टवेयर में डाल दिया है। इसके माध्यम से कोई भी विक्रेता अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री की इबारत खुद घर बैठे तैयार कर सकेगा। UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर ई- पंजीयन कार्यालय में जाकर ओटो डीड का ऑप्शन खोलने के बाद वांछित दस्तावेज का प्रारूप खुल जायेगा। इसमें संपत्ति संबंधी वांछित दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर इसमें चेन ऑफ डॉक्यूमेंट, संपत्ति की किस्म खसरा, पूर्व स्वामी, क्रेता का विवरण, चारों दिशाएं तथा क्रेता विक्रेता के पहचान पत्र आदि अपलोड करने के बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जायेगी। UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर UTILITY NEWS : अब घर बैठे होगा काम, नहीं लगाने पड़ेंगे अर्जी नवीसों के चक्कर

FROM AROUND THE WEB

News Hub