Skip to main content

आरजीएचएस कार्ड, जीपीएफ और अनुकम्पा नियुक्ति जैसे कर्मचारी हितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

RNE Bikaner.

बीकानेर नगर निगम कर्मचारी फैडरेशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक बुधवार को निगम सभागार में फैडरेशन अध्यक्ष महेश आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कर्मचारियों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

फैडरेशन अध्यक्ष महेश आचार्य ने बताया कि बैठक में मंत्रालयिक और सफाई कर्मचारियों के आरजीएचएस कार्ड, एम्प्लॉयी आईडी, एसएसओ आईडी शीघ्र बनवाने की मांग रखी गई।

इसके अलावा, कर्मचारियों की जीपीएफ डायरी बनवाने, एनपीएस का पैसा जीपीएफ फंड में स्थानांतरित करवाने, सेवानिवृत्त और मृत्यु पश्चात लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, बकाया डीए एरियर के भुगतान और अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों में जल्द कार्रवाई करने जैसी मांगों पर चर्चा की गई।

बैठक में पदोन्नति प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण और कर्मचारियों के अन्य हितों से जुड़े बिंदुओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

महासचिव नेक मोहम्मद ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में संरक्षक शिवलाल तेजी, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक झा, मंत्री अशोक राठौड़, सुनीता बिनावरा, गणेश चंदेलिया, बी.डी. व्यास, गजराज चांवरिया, सन्नी भटिया, विशेष सदस्य नारायण सिंह और वरुण प्रताप सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।