Skip to main content

शाकाहारी थाली सस्ती हुई, नॉन वेज थाली के दाम बढ़े, टमाटर व गैस की कीमतें कम होने से वेज थाली को राहत

RNE Network

बीते कुछ महीनों से शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस साल फरवरी में मासिक आधार पर दोनों थाली के दाम घटे हैं।हालांकि सालाना आधार पर शाकाहारी थाली तो सस्ती हुई है, पर मांसाहारी थाली महंगी हुई है। टमाटर की कीमतों में आई गिरावट और एलपीजी गैस सस्ता होने से फरवरी में घर पर शाकाहारी थाली तैयार करने की लागत घटी है।सालाना आधार पर शाकाहारी थाली 1 प्रतिशत घटकर 27.2 रुपये रह गई है, जो जनवरी में 28.7 रुपये थी। वहीं मांसाहारी थाली की लागत 57.4 रुपये रही जो जनवरी में 60.5 रुपये और पिछले साल फरवरी में 54.4 रुपये थी। यानी चिकन महंगा होने से नॉन वेज थाली की लागत में 6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।