Movie prime

ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरी

 
RNE, BIKANER . पीबीएम अस्पताल परिसर से दो मोटरसाईकिल चोरी हो गए। सदर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमन्त पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति जाट निवासी मोहनपुरा पुलिस थाना बगड जिला झुन्झुनू हाल अध्यनरत एसपीएमसी कॉलेज ने बताया है कि स्टाफ पार्किंग मे खडी उसकी मोटरसाईकिल चोर चोरी कर ले गए। ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरीदूसरे मामले में सर्वोदय बस्ती निवासी सदाम हुसैन पुत्र उस्मान खां ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है कि उसने अपना मोटरसाइकिल पीबीएम परिसर में खड़ा किया था जिसे कोई चोरी कर ले गया। तीसरे मामले में वैशाली नगर उदासर निवासी विरेन्द्र कुमार शर्मा पिता हरिराम ने जेएनवीसी पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गाड़ी घर के बाहर खडी स्पेलण्डर मोटरसाइकिल चोरी कर ली। ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरीएक अन्य मामले में छतरगढ पुलिस को दी रिपोर्ट में एक एसएसएम शेरपुरा निवासी हंसराज पुत्र श्रीरामकरण जाति मेघवाल ने बताया है कि कोई उसकी मोटरसाइकिल 465 आरडी से चोरी कर ले गया। पुलिस ने चारों मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरी ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरी ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरी ज़िले में वाहन चोरी की वारदातें जारी, एकबार फिर अलग अलग स्थानों से चार वाहन चोरी