UP के लखीमपुर खीरी से DSP का वीडियो वायरल : पुलिस से भागते शख्स की मौत, आरोप- हिरासत में गई जान
RNE Network UP.
‘‘ना तो थाना सस्पेंड हो, ना तुझे 30 लाख रुपये दें, तेरे को जितने दिन रखना है रख ले इस डेड बॉडी को। हम जा रहे हैं यहां से। तेरे पे जो करना का कर ले.. ।” यह वायरल वीडियो का हिस्सा है जिसमें उत्तर प्रदेश के एक डीएसपी यह बात मृतक के परिजनों से बोल रहे हैं। घटना उप के लखीमपुर खीरी की है जहां एक शख्स की मौत के बाद बवाल मचा है। कहा जाता है कि पुलिस से भागते हुए शख्स की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में मौत हुई है।
दरअसल लखीमपुर खीरी में पुलिस छापेमारी के बाद मारे गए एक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार की मौत पुलिस हिरासत में हुई है। पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मारा गया शख्स गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी था और सोमवार रात छापेमारी के दौरान पुलिस से भागते समय उसकी मौत हो गई। एक पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मृतक के परिवार के सदस्यों से बात करने का एक कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में लखीमपुर के डीएसपी पीपी सिंह यह कहते सुने जा सकते हैं कि इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अखिलेश ने वीडियो शेयर कर भाजपा को कहा-निर्दयी पार्टी:
मृतक के परिजनों के मुताबिक, रामचंद्र (35) को सोमवार की रात अवैध शराब बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस हिरासत में उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘निर्दयी पार्टी’’ करार दिया।