Movie prime

लिग्नाइट खनन के कारण बीकानेर जिले में उत्पन्न भूपर्यावरणीय प्रभावों पर किया शोध

 
आरएनई,बीकानेर।  महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय बीकानेर द्वारा विजय कुमार मटोरिया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी है। उन्होंने "लिग्नाइट खनन और लिग्नाइट आधारित ताप विद्युत संयंत्रों के कारण उत्पन्न भूपर्यावरणीय प्रभावों का बीकानेर जिले के संदर्भ में एक अध्ययन" विषयक शोध कार्य एम. एस. कॉलेज बीकानेर के पूर्व प्राचार्य, डॉ. शिशिर शर्मा के निर्देशन में किया है। लिग्नाइट खनन के कारण बीकानेर जिले में उत्पन्न भूपर्यावरणीय प्रभावों पर किया शोध मटोरिया वर्तमान में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य के पद पर पदस्थापित है। इनके शोध विषय से सम्बंधित शोध पत्र यूजीसी से मान्यता प्राप्त पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। लिग्नाइट खनन के कारण बीकानेर जिले में उत्पन्न भूपर्यावरणीय प्रभावों पर किया शोध लिग्नाइट खनन के कारण बीकानेर जिले में उत्पन्न भूपर्यावरणीय प्रभावों पर किया शोध

FROM AROUND THE WEB