Skip to main content

विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष, सीएम ने रखा प्रस्ताव, विपक्ष ने उम्मीदवार नहीं उतारा सामने

RNE Network

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हो गये। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने रखा। विपक्ष ने उनके सामने किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा, तो गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।इससे पहले कल दिल्ली विधानसभा के लिए निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर अरविंद सिंह लवली ने शपथ दिलाई। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का उन्होंने चुनाव पूरा कराया। गुप्ता ने कल ही विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। आज दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश की जायेगी। उस पर जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं।