Skip to main content

नेमप्लेट विवाद के बीच विक्रमादित्य की वेणुगोपाल से भेंट

RNE NETWORK
दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के आदेश देने के बाद चर्चा में आये हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। मंत्री सिंह ने यूपी की तर्ज पर हिमाचल में भी सभी होटलों व ढाबे वालों को दुकान पर मालिक का नाम व नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किया है।


सिंह के इस निर्णय से कांग्रेस आलाकमान खासा नाराज है। क्योंकि जब उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने ये आदेश जारी किया था तो कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक उसका विरोध किया था। अब वैसा ही आदेश कांग्रेस शासित राज्य में जारी हो गया, उससे पार्टी नेता नाराज है।

उस विषय पर सिंह दिल्ली बुलाये गये और उनसे पार्टी के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल ने बात की। लगता है, हिमाचल में इस निर्णय को बदला जायेगा।