Movie prime

विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बात

 
RNE Network फिल्मों के चर्चित अभिनेता विक्रांत मैसी 2025 में कुछ समय के लिए फिल्म जगत से दूर रहेंगे। वे फिल्मों में काम नहीं करेंगे और इस दुनिया से थोड़े समय के लिए ब्रेक लेंगे। विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बातअभिनेता विक्रांत मैसी ने कल सोमवार को कहा कि वे 2025 में कुछ अर्से के लिए फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेने वाले हैं। ' 12 वीं फेल ' व ' सेक्टर 26 ' जैसी फिल्मों के इस अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह लिखा है। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि - पति, पिता, बेटे के तौर पर जिम्मेदारी संभालने व घर लौटने का समय आ गया है। विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बात विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बात विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बात विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बात विक्रांत मैसी 2025 से ले लेंगे फिल्मों से ब्रेक, इंस्टाग्राम पर लिखकर बताई है ये बात