Skip to main content

संदिग्ध अपराधी को पकड़ने गई CID टीम पर हमला, पुलिस ने टीम को ग्रामीणों से छुड़ाया

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की अपराध शाखा (सीआईडी) टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारपीट की और गाड़ी में आग लगाने के प्रयास किया। घटना भरतपुर में भुसावर थाना क्षेत्र के पथैना गांव की आज सुबह की है। इस घटना में सीआईडी टीम के दो सदस्य घायल हो गए।

घायलों में से एक सीआईडी कर्मी के सिर में गम्भीर चोट बतायी गयी है। घटना की जानकारी मिलने पर भुसावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सीआईडी की टीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वा कर फरार आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया है। संदिग्ध अपराधी टीम के साथ हुई मारपीट के बाद से फरार हैं।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार निरीक्षक रूप नारायण मीणा के नेतृत्व में सीआईडी एसबी जोन भरतपुर की टीम सादा वस्त्रों में एक उपनिरीक्षक, दो कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के साथ एक संदिग्ध अपराधी की तलाश में भरतपुर के पथैना गांव पहुंची थी, जहां उसे पकड़ भी लिया गया, लेकिन तभी आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने टीम की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और लाठी-सरियों से टीम पर हमला कर दिया।

इस दौरान ग्रामीण गाड़ी के ऊपर भी चढ़ गये और उसे आग लगाने का प्रयास किया गया। टीम ने जब मौके से गाड़ी को भगाने का प्रयास किया तो लोग सामने खड़े हो गए और आरोपी को टीम से छुड़ा फरार करा दिया। टीम की काफी मिन्नतें करने के बाद ग्रामीणों ने सीआईडी कर्मियों के साथ मारपीट को रोका। टीम के घायल एक कॉन्स्टेबल और ड्राइवर का मेडिकल करवाया गया है।