Skip to main content

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बाद उत्तराखंड सरकार ने लिया फैसला

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री में वीआईपी दर्शन 31 मई तक बंद कर दिए हैं। इन पवित्र धाम में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। केदारनाथ के दर्शन आरम्भ होने के दिन से वहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं व शिव भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।

भक्तों की सुविधा के लिए रोज कुछ न कुछ बदलाव मंदिर ट्रस्ट कर रहा है। क्योंकि की अयोध्या धाम के रामलला मंदिर दर्शन के बाद इस समय सर्वाधिक भक्त यहीं दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन ने मंदिर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील बनाने पर भी रोक लगा दी है। पिछले दो दिनों में रील बनाने को लेकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के बीच तनातनी की काफी घटनाएं हो चुकी है।

कई बार तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस तनाव को समाप्त करने के लिए ही मंदिर ट्रस्ट ने वीडियोग्राफी व रील बनाने पर रोक लगाई है।