
वीआईपी पार्टी ने अटकलों पर विराम लगाया, एनडीए में नहीं जाएंगे, महागठबंधन के साथ रहकर ही विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा
RNE Network.
बिहार की वीआईपी पार्टी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वे विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ नहीं जायेंगे। विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर ही लड़ेंगे।पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने खुद मीडिया को बुलाकर कहा कि उनका एनडीए के साथ जाने का कोई विचार नहीं है। इस तरह की बातें केवल अफवाहें है। उन्होंने चिराग पासवान पर तंज करते हुए कहा कि वे निश्चिंत रहे, मैं एनडीए में नहीं आ रहा। उनको अब एनडीए में 50 से अधिक सीटें अपनी पार्टी के लिए लेनी चाहिए। इसी तरह जीतनराम मांझी जी को भी अपना पूरा हक एनडीए में लेना चाहिए।