Bikaner : मातृशक्ति सम्मेलन होगा, मोनिका गौड़ को ड्राफ्ट कमेटी का संयोजक बनाया
RNE Bikaner.
विप्र समाज की महिलाओं ने ठाना है कि नशाखोरी, जुए की लत से हो रही बर्बादी को रोकने के लिए समाज में जागरूकता का अभियान तेज करेंगी और महिला उत्पीड़न के खिलाफ कम करेगी। इसके साथ ही बीकानेर में जल्द मातृशक्ति सम्मेलन होगा। इसकी रूपरेखा के लिए ड्राफ्ट कमेटी बनाई गई है। इसमें साहित्यकार मोनिका गौड़ को संयोजक बनाया है।
ये और ऐसे कई निर्णय विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ दीपावली स्नेह मिलन समारोह में हुए। उस्ताबारी के बाहर सामुदायिक पुस्तकालय में हुए स्नेह मिलन की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष सीमा मिश्रा ने की। विफ़ा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा चंद्रकला आचार्य ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह में समसामयिक मुद्दों पर संवाद एवं परिचर्चा के साथ सपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
संगठन महामंत्री आशा आचार्य ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ विप्र फ़ाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत एवं समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सचिव ज़ोन प्रभारी भँवर पुरोहित,ज़िला अध्यक्ष किशन जोशी,प्रदेश सचिव नारायण पारीक,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज पीपलवा सहित ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ विप्र बंधुओं ने सर्व समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रवज्ज़लन कर किया।
प्रदेश संगठन महामंत्री मीना आचार्य ने बताया कि नशा,सट्टा,जुआ,महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ संगठन पूर्व से प्रयासरत है आगामी कार्य योजना से प्रभावी तरीक़े से सामाजिक जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रयासरत रहेंगे। विप्र महिला प्रकोष्ठ ज़िला स्तर पर मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित होगा। इस आयोजन हेतु ड्राफ्ट कमेटी का संयोजक साहित्यकार व कवियत्री मोनिका गौड को मनोनीत किया है।
समारोह में अनुराधा आचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री आचार्य जिला उपाध्यक्ष रेणु भादानी ऋतु भादानी कुसुम लता मनीषा जोशी पूजा आचार्य शीला आचार्य पदमा आचार्य उषा शर्मा सुधा पंचारिया टीना आचार्य प्रिया भादानी जय श्री किराडू मीनाक्षी भादानी लक्ष्मी कश्यप मोनिका गौड सुनीता शर्मा सही बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही।
विप्र फ़ाउंडेशन परिवार विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े गोविंद कुमार जोशी आसाराम जोशी नवनीत पारीक महामंत्री सौरभ शर्मा उपाध्यक्ष युवराज व्यास उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाली अरविंद कुमार लालचंद पुरोहित सुभाष पुरोहित सहित ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ विप्र बंधु मौजूद रहे।