Skip to main content

IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार

  • सीजन का पहला शतक विराट
  • दूसरा शतक बटलर ने लगाया इसी मैच में

RNE, SPORTS DESK .

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के इस सीजन के 19 वें मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए , विराट द्वारा इस आईपीएल सीजन के पहले शतक (113*) व डुप्लेसिस के 44 रन की बदौलत, राजस्थान रॉयल्स को 184 का टारगेट दिया । RR की ओर से गेंदबाज चहल को 2 व बर्गर को 1 सफलता मिली ।

0 रन पर पहला विकेट गिरने के बावजूद जीता RR

राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा तब राजस्थान का स्कोर शून्य था । इसके बाद कप्तान सैमसन ( 69 ) व बटलर (100* ) की शानदार पारी व 148 रनों की साझेदारी की बदौलत RR ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।

2nd इनिंग के 6th ओवर में पलटा मैच

दूसरी पारी में RR का स्कोर था 5 ओवर के बाद 34-1 . यानी 15 ओवर में 150 रन और बनाने थे । पॉवरप्ले के अंतिम यानी पारी के 6TH ओवर में मयंक डागर ने 20 रन खर्च किए और मैच RR की ग्रिप में चला गया ।

RCB की चौथी हार, RR की चौथी जीत

राजस्थान अपने चारों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है । वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 में से 4 मैच हार गई है । अब बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे अपने 9 लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।

  • बेंगलुरु की ओर से गेंदबाज टॉपली , यश दयाल व सिराज को 1-1 सफलता मिली ।
  • प्लेयर ऑफ द मैच नाबाद शतक लगाने वाले जॉस बटलर को चुना गया