Movie prime

IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार

 
  • सीजन का पहला शतक विराट
  • दूसरा शतक बटलर ने लगाया इसी मैच में
RNE, SPORTS DESK . जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के इस सीजन के 19 वें मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए , विराट द्वारा इस आईपीएल सीजन के पहले शतक (113*) व डुप्लेसिस के 44 रन की बदौलत, राजस्थान रॉयल्स को 184 का टारगेट दिया । RR की ओर से गेंदबाज चहल को 2 व बर्गर को 1 सफलता मिली । IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार 0 रन पर पहला विकेट गिरने के बावजूद जीता RR राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा तब राजस्थान का स्कोर शून्य था । इसके बाद कप्तान सैमसन ( 69 ) व बटलर (100* ) की शानदार पारी व 148 रनों की साझेदारी की बदौलत RR ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार 2nd इनिंग के 6th ओवर में पलटा मैच दूसरी पारी में RR का स्कोर था 5 ओवर के बाद 34-1 . यानी 15 ओवर में 150 रन और बनाने थे । पॉवरप्ले के अंतिम यानी पारी के 6TH ओवर में मयंक डागर ने 20 रन खर्च किए और मैच RR की ग्रिप में चला गया । IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार RCB की चौथी हार, RR की चौथी जीत राजस्थान अपने चारों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है । वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 में से 4 मैच हार गई है । अब बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे अपने 9 लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।
  • बेंगलुरु की ओर से गेंदबाज टॉपली , यश दयाल व सिराज को 1-1 सफलता मिली ।
  • प्लेयर ऑफ द मैच नाबाद शतक लगाने वाले जॉस बटलर को चुना गया 
IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार IPL 2024 : बटलर का पलट वार, जयपुर में RR का दबदबा बरकरार