NOKHA : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने तीस गौ वंश को बचाया
RNE, NOKHA (BIKANER) .
नोखा बाय पास ढाका पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में तीस गौ वंश भरा था। दोषी पूरी योजना के साथ इन गौ वंशों को वध के उद्देश्य से उनको बड़ी प्लानिंग से ट्रक को पूरा तिरपाल से ढक कर गौ वंश को ले जया जा रहा था।
रासीसर के पास समाज के कार्यकर्ताओं को उन ट्रक वालों पर संदेह हुआ, तो कार्यकर्ताओं ने पूछताछ तो ट्रक वालें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और उग्र होकर कार्यकर्ताओं को जान से मरने की धमकी देकर तुरंत चाकू निकालकर वार किया तो दूसरा, ट्रक तेजी से दूसरे कार्यकर्ताओं पर चढ़ाने का प्रयास किया। जैसे तैसे कार्यकर्ताओं ने ट्रकों को रुकवाकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और गौ वंशों को विश्व हिन्दू परिषद के सतीश झंवर, रेवंत छींपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवलीसर स्थित गौ शाला में उन्हें उतारा गया । गौ वंशों को उतारते समय ध्यान में आया कि उनमें से कुछे के पैर तोड़े हुए थे और कुछे को बेहोश किया हुआ था।
गाय को हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र जीव माना जाता है यहां तक कि गाय को माता का स्थान दिया गया उन पर ऐसा अत्याचार किया गया। इससे सनातन धर्म को मानने वालों की भावना आहत हुई है। इस कृत्य और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए नोखा थाना में विश्व हिन्दू परिषद के सतीश झंवर ने FIR करवाई साथ ही सुरेश और रामचंद्र ने भी अपनी तरफ से FIR दर्ज करवाई। शिवकरण मंडा, अशोक सीगड़, राम शर्मा के साथ समाज के अनेक लोगों ने मामले पर प्रशासन से बड़ी कार्यवाही की मांग की है। SP तेजस्विनी गौतम ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।