Nokha : षष्टीपूर्ति कार्यक्रम के तहत विहिप पदाधिकारियों ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया
RNE, Nokha.
विश्व हिन्दू परिषद कि स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आज से प्रारम्भ हुए षष्टीपूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नोखा में आयोजित विचार गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए विहिप के प्रान्त प्रचार विभाग के सदस्य ललित पालीवाल ने कहाँ कि हिन्दू समाज को इस बात का गंभीर चिंतन करना होगा कि देशभर और पड़ोसी देशो पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में हिन्दुओं के प्रति विधर्मियों के इस खतरनाक व्यवहार और अत्याचार की घटनाओ के पीछे कि विश्वव्यापी सोच क्या है, कौन इसे पोषित कर रहा है?
उन्होंने कहा कि विहिप अपने स्थापना काल से ही इस लक्ष्य को लेकर चल रहा है कि हिन्दू समाज संगठित हो, सशक्त हो, निर्भय हो, अपने दिव्य गौरव के प्रति जागरूकता हो और अपने सांस्कृतिक, धार्मिक स्थल, पहचान के प्रति समर्पण का भाव जागृत हो, उन्होंने कहा कि षष्टीपूर्ति पर्व का समापन वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस वर्ष को हमने संकल्प वर्ष के रूप मे मनाया है जिसमे विगत साथ वर्षो से हिन्दू समाज की सेवा और एकता सुदृढ़ करने, धार्मिक जनजागरण, हिन्दू गौरव की पुनरप्रतिष्ठा, हमारे आस्था केंद्रों की सुरक्षा, तथा सामाजिक सदभाव को स्थापित करने मे विहिप ने महत्वपूर्ण कार्य किया है, ऐसे अनेको प्रत्यक्ष उदाहरण है जिसमे विहिप के आंदोलनों, संघर्ष व सतत कार्य करने से युगन्तरकारी परिणाम आये है।
विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर ने कहा कि अब हमारा कर्तव्य है कि जो परिवार हमसे अभी तक जुड़ा नहीं है उस तक कार्यकर्ता विहिप के कार्यों व उद्देश्यों को लेकर जाये। बजरंगदल के जिला सह संयोजक नारायण राठी ने सामाजिक समरसता को अपने व्यवहार में लाने हेतु उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान किया।
कार्यक्रम में रेवंतराम छिम्पा,ललित सैन,रामरतन पंचारिया,मुरलीधर छिम्पा, रामनिरंजन जोशी, तुलसीराम, गजानंद, कपिल, राजेश शर्मा अरविन्द, एस के शर्मा,राम शर्मा,लालचंद छींपा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।