Vocal for Local : मंत्री मेघवाल ने फुलझड़ियां चलाई, जेठानंद ने दीपक खरीदे, सुरेन्द्रसिंह ने दीये बनाये, किशोर दीपक बांटने गये
RNE Bikaner.
प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र का असर बीकानेर में भाजपा के सांसद-मंत्री से लेकर पार्षद और मंडल स्तर के तक के नेताओं में दिखा।
केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने बीएसएफ एरिया में जवानों के साथ फुलझड़ियां चलाते हुए नजर आये वहीं एमएलए जेठानंद कपड़े का थैला लेकर बाजार में दीपक खरीदने निकले।
भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने कुम्हार के घर जाकर चाक पर दीये बनाये वहीं पार्षद अरविंदकिशोर आचार्य, श्यामसिंह हाडला आदि नेता टोकरी में दीपक भर घर-घर बांटते दिखे।
मंत्री मेघवाल बोले, 500 साल बाद ऐसी खुशी :
केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर स्थित बीएसएफ कैंपस में जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। दीप जलाकर, पटाखे चलाकर और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज जवानों के बीच मनाई दिवाली मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है और मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है
आज में इन वीर सरहद के सिपाही जवानों के बीच में दिवाली का त्यौहार मना रहा हूं ये दीपावली वैसे भी खास है 500 साल बाद रामलाल अयोध्या में इस बार बिराजे है। इस दौरान भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रमेश जाखड़ आदि मौजूद रहे।
MLA व्यास ने पूजा की सामग्री, मिट्टी के दीपक खरीदे :
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बड़ा बाजार में मिट्टी के दीपक, दीपावली की पूजा का सामान, मिठाई और फल खरीदे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फोर लोकल का आह्वान करते हुए ऐसे छोटे-छोटे उद्यम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कैलाश भार्गव, दुर्गा शंकर आचार्य, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, के लाल आचार्य, रामदेव व्यास, कमल आचार्य, ओम कुमावत सहित अन्य लोग साथ रहे।
शेखावत कुम्हार के घर पहुंचे, दीये बनाये :
भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत कार्यकर्ताओं के साथ दीपक बनाने वाले कुम्हार कर घर पहुंचे। न केवल दीपक बनाए वरन बनाने की विधि भी जानी। खुद शेखावत ने चाक पर कई दीपक बनाए। इस मौके पर एडवोकेट अशोक भाटी, गिरिराज खेरीवाल, जयकिशन रामावत, पूर्व पार्षद ओम रामावत , शैलेश आचार्य आदि शेखावत के साथ रहे ।
पार्षद किशोर आचार्य दीपक ले कच्ची बस्तियों में पहुंचे :
भाजपा पार्षद किशोर आचार्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार से दीपक खरीदी। इन्हें लेकर कच्ची बस्तियों और जरूरतमंदों के यहाँ गए। दीपक, पूजन सामग्री वितरित करने के साथ है केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। जिन्हें याओजनाओं की जानकारी नहीं थी उन्हें बताया। इसके साथ ही किसी योजना का लाभ मिलने में आ रही औपचारिकताओं की कमी दूर करवाने का वादा किया।
श्यामसिंह हाडला ने घर-घर दीपक बांटे, दीप माला कल :
भाजपा नेता श्यामसिंह हाडला ने बाजार से दीपक खरीद घर-घर बांटे। बताया 500 साल बाद भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है। इस मौके पर मोहल्ले के मंदिर में दीप मालिका सजेगी। सभी को घर से ये दीपक लेकर आना है।