
वाट्सएप पर खुद टेक्स्ट में बदल जायेंगे वॉयस मैसेज, यूजर्स को व्हाट्सएप ने दी ये नई सुविधा, भीड़ में पढ़ लेंगे मैसेज
RNE Network
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म अपने यूजर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं देने में लगे हुए है ताकि वे उनके प्लेटफार्म से जुड़े रहें। सुविधओं के इस विस्तार के कारण ही यूजर्स प्लेटफार्म को छोड़ते नहीं है। अब व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को एक और नई सुविधा दी है।इस नई सुविधा में व्हाट्सएप पर खुद टेक्स्ट में बदल जाएंगे वॉयस मैसेज। व्हाट्सएप ने भारत में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को रोलआउट करना शुरू किया है। इसमें वॉयस मैसेज खुद टेक्स्ट मैसेज में बदल जाएंगे। यह फीचर खासकर तब उपयोगी होगा जब उपयोगकर्ता शोरगुल भरे माहौल में हो या मल्टीटास्किंग कर रहे हों और वॉयस मैसेज को सुनना सम्भव न हो।