Bikaner Home Voting : 101 वर्ष की नर्बदा देवी ने वोट दिया, पहले चुनाव से अब तक की यादें ताजा की
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर के गोगागेट पर रहने वाली 101 वर्ष की नर्बदा देवी ने आज 18वीं लोकसभा के लिए घर बैठे मतदान किया। चुनाव आयोग की ओर से बुजुर्गों, दिव्यांगों, असहायों के लिए किए गए इस इंतजाम पर खुशी जताई। इसके साथ ही भारत के अब तक के चुनावी इतिहास के चित्र भी उनकी आँखों के सामने तैरने लगे।
चुनावी माहोल की पुरानी यादों में खोते हुए नर्बदा देवी जी का कहना है कि ६० -७० के दशक में हुए चुनावी माहोल का नज़ारा ही कुछ और था पक्ष – विपक्ष में होने के बाद भी लोगों में घनिष्ठता में कमी नहीं थी गीत – कविताओं से चुनावी माहौल बनता था अब चुनावी माहोल बदल गया है। नर्बदा देवी मतदान के प्रति हमेशा सजग रही हैं।
कहती हैं : मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। मतदान से ही शहर प्रदेश और देश का विकास है। उनका कहना है कि १९ अप्रैल २०२४ को महिलाएँ अपना सभी काम छोड़कर घर से बाहर निकले और अपना मतदान ज़रूर करे। मतदान हमारे लोकतंत्र का उत्सव है ।
नर्बदा देवी की पुत्री शिक्षाविद अल्पना शर्मा कहती हैं, वोटिंग के लिए ये हमेशा उत्साहित रहती हैं। अब तक हुए सभी चुनावों में वोट दिया है। एक-एक चुनाव के माहौल और नतीजों पर चर्चा करती हैं।