Skip to main content

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ, दीप प्रज्वलित कर दिया मतदान का संदेश

आरएनई,बीकानेर।

सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को बीकाणा चौपाटी में वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। नैतिक एवं सूचित मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लाल रंग थीम और स्लोगन ‘लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करें वोट’ पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने मतदाताओं और आमजन को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर पूरे देश में जिले का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में स्काउट गाइड के छात्रों ने दीपों से विभिन्न आकृतियों के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त मतदान जागरूकता गीतों के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शिखा पंवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पेंटिंग भेंट की। यश पुरोहित ने मतदान से जुड़े गीत सुनाए।

इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु ट्रेनी यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दूलीचंद मीणा, सहायक निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना, नगर विकास न्यास की अधिशासी अभियंता वंदना शर्मा सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।