छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया
Apr 16, 2024, 17:15 IST
आरएनई,बीकानेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। छात्राओं ने रंगीन और आकर्षक रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने मतदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्राएं यह संकल्प लें कि वे और उनके परिवार के सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। स्वीप सह प्रभारी हरिशंकर आचार्य ने जागरूकता की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता में महिलाओं तथा बालिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।
उन्होंने गत चुनावों के वोटर टर्न आउट के बारे में बताया। जिला परिषद के आईईसी कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों और मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कन्या महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए अब तक किए गए प्रयासों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्वीप के सुधीर कुमार मिश्रा, कॉलेज की छात्राएं तथा स्टाफ सदस्य मौजूद थे।





