Movie prime

भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया

 
स्वीप के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन आरएनई,बीकानेर।  राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तहत आज अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया । मानव श्रृंखला बनाकर लोकतन्त्र को मजबूत करने हेतु मतदान करने का सन्देश प्रेषित किया। भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया "मतदान क्यों करना चाहिए " विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूनम पड़िहार ने प्रथम , सुमन सोनी ने द्वितीय और मोनिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। " मजबूत लोकतन्त्र के लिए मतदान ही सही माध्यम है " विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में मानसी भाटी , दीपिका जोशी, रविना जैदिया ने क्रमशःप्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान ,शालू , कनिष्का ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें शपथ भी दिलाई। स्वीप प्रभारी डॉ. शशि वर्मा , सदस्य डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा और डॉ. सुनीता बिश्नोई के नेतृत्व में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में उन्होंने निर्णायक की भूमिका भी निभाई । भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया भाषण व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया